मेरे दिल के एक कोने में मेरे कमरे के कोने जैसे एक मेज़ है
जिसपे मेरी पुरानी यादों के कागज़ पड़े रहते हैं
खिड़की से जब वक़्त की हवा चलती है तो मैं
सूखे फूलों के गुलदान के नीचे उनको दबा देती हूँ
वरना पूरे कमरे में यादें बिखर जाती हैं
एक एक करके उन पन्नों को उठाने में
मैं खुद कतरा कतरा बिखर जाती हूँ , बेहिस ही लौट जाती हूँ उन पलों में
किसी रोज़ वो मेज़ से सारी यादों के पन्ने हटा दूँगी
और बहा दूँगी समंदर में जिसके किनारे बैठ के तुमसे हमेशा साथ रहने का वादा किया था
वो कोने की मेज़ अब खाली ही रहती है , गुलदान के फूल
और भी सूख गए हैं , पत्तियां भी झड़ गयी हैं
बस सूखी सी टहनियां बची हैं किसी छूने से वो भी टूट जाएगी।
जिसपे मेरी पुरानी यादों के कागज़ पड़े रहते हैं
खिड़की से जब वक़्त की हवा चलती है तो मैं
सूखे फूलों के गुलदान के नीचे उनको दबा देती हूँ
वरना पूरे कमरे में यादें बिखर जाती हैं
एक एक करके उन पन्नों को उठाने में
मैं खुद कतरा कतरा बिखर जाती हूँ , बेहिस ही लौट जाती हूँ उन पलों में
किसी रोज़ वो मेज़ से सारी यादों के पन्ने हटा दूँगी
और बहा दूँगी समंदर में जिसके किनारे बैठ के तुमसे हमेशा साथ रहने का वादा किया था
वो कोने की मेज़ अब खाली ही रहती है , गुलदान के फूल
और भी सूख गए हैं , पत्तियां भी झड़ गयी हैं
बस सूखी सी टहनियां बची हैं किसी छूने से वो भी टूट जाएगी।