वही कमरा था वही लोग थे
रोज़ाना से कुछ ज्यादा थे मगर
कमरे की सामने वाली दीवार के सहारे उसकी तस्वीर रखी थी
फूल चढ़े थे
एक दिया जल रहा था तस्वीर के सामने
कांच के ढक्कन से घेर रखा था दीपक को
घर का दीपक मगर बुझ गया था
एक किनारे दीवार के सहारे माँ बैठी थी उसकी
कुछ बुदबुदाती थी उसकी बातें याद कर के
थोडा रोती फिर आंसू सूख जाते
थोड़ी देर बार फिर रोने लगती
एक जगह एक टक देखती रहती
कहाँ ? पता नही
कुछ ढूँढती रहती
किसको ? पता नही
फिर दरवाज़े से कोई अन्दर आता
पहले उसके पिता फिर माँ को पकड़ के रुला देता
ढ़ाढस बंधता और चला जाता
फिर रह जाता वही कमरा
मगर रोज़ से कुछ ख़ामोश सा
घर में शोर मचाने वाला चला गया था
घर का छोटा बेटा
चला गया था
छोटी सी उम्र में ही
माँ बाप को पीछे छोड़ के
बाप तो कुछ संभल जाता है
माँ कभी नही संभल पाती
२ महीने का बच्चा भी जाता है तो उम्र भर उसे याद करके रोती है
फिर ये तो जवान था
हर पल, हर चीज़, घर की हर बात में उसकी यादें थी
बेटे को कन्धा देना शायद कोई बाप सोचता भी नही होगा
उसको मुखाग्नि देकर आये वो
भगवान् की मार से थके एक किनारे बैठे थे
इतना हारा इतना थका उनको कभी किसी ने नही देखा
हर रिश्तेदार, परिचित को हाथ जोड़ के आभार व्यक्त कर के
देखते रह जाते थे वो
वही खाली कमरा
रोज़ से कुछ खामोश सा
उसके जाने से खाली
उसकी यादों से भरा
फिर रह जायेगा
वही कमरा
रोज़ से कुछ खाली सा
चला गया था वो
कभी न आने के लिए
खामोश कर जाने के लिए
हमेशा हमेशा के लिए
Deeply Thought..!
ReplyDeleteMay His Soul Rest in Peace.....
Can't comprehend the feelings in words..painful and a scar that is never gonna heal...R.I.P May the family get strength.
ReplyDeleteRest In Peace..What can I say? :(
ReplyDelete