Wednesday, 19 August 2020

तुम तो ख़ुदा हो

 

तू तो ख़ुदा  है, तेरे लिए तो सब आसान है ना
यूँ तो अपने लिए मैंने कभी कुछ माँगा नहीं
आज माँगूँ तो तो दोगे ना?
मेरी बेटी मुझे हँसता देख के हंसती है
उसकी ख़ुशी का कोई कारण नहीं होता
मुझे भी ऐसी बेबाक हंसी दे दो
हाँ, जानती हूँ , मुझे भी दी होगी तुमने
लेकिन मुझसे खो गयी है कहीं, तुम वापस दोगे ना?
तुम तो ख़ुदा हो, तुम्हारे लिए तो सब आसान है ना

मेरी बेटी बिलकुल नहीं रोती
वो रोती है जब उसे भूख लगती है
या जब उसको नींद आती है
मेरा पेट भरा है और नींद भी पूरी है
फिर क्यों मुझे ज़रा सी बात पे रोना आता है
मुझको यूँ हमेशा खुश रहना सीखा दो ना
हाँ, जानती हूँ ,मुझको भी सिखाया होगा तुमने
लेकिन मैं भूल गयी हूँ, तुम वापस से सिखाओगे ना?
तुम तो ख़ुदा हो, तुम्हारे लिए तो सब आसान है ना


मेरी बेटी बाहें खोल के सोती है
कभी कभी छोटी सी आहात से उठ जाती है
मगर फिर चैन से सो जाती है
मुझे यूँ बाहें खोल के सोना बता दो ना,
हाँ, जानती हूँ ,मुझे भी बताया होगा तुमने
लेकिन अब मुझे नहीं आता है , तुम मुझे वापस से बताओगे ना?
तुम तो ख़ुदा हो, तुम्हारे लिए तो सब आसान है ना

No comments:

Post a Comment